डिवाइडर से टकराकर स्कूटी सवार बना सुपरमैन, ऐसे किया लैंडिंग
सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई वीडियो धूम मचा ही देता है. इस बार इंटरनेट यूजर्स ऐसा वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. दरअसल, यह वीडियो एक स्कूटी सवार का है, जो डिवाइडर से टकराने के बाद सुपरमैन की तरह उड़ने लगता है और बोलेरो लोडर के बोनट पर बड़े आराम से लैंडिंग करता है.
यूजर्स इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो ‘जहांगीर चौक फ्लाईओवर’ के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में स्कूटी सवार एक शख्स तेजी से गाड़ी चलाता नजर आता है और जल्दबाजी के चक्कर में वह डिवाइडर पर चढ़ जाता है. इसके बाद तेज रफ्तार की वजह से उसकी स्कूटी हवा में उड़ने लगती है और सामने से आ रही बोलेरो लोडर से टकरा जाती है.
बोलेरो लोडर से टक्कर के बाद स्कूटी सवार उसके बोनट पर ही गिर जाता है. वह बोनट पर इस तरह गिरता है, जिसे देखकर लगता है कि वह बेहद आराम से लैंडिंग कर रहा है. खास बात यह है कि इस हादसे में स्कूटी सवार को किसी भी तरह की चोट नहीं लगी.यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा कि स्कूटी वाला काफी लकी था.
अच्छा रहा कि वह गाड़ी के बोनट पर गिरा. गनीमत रही कि वह गाड़ी के नीचे नहीं गया. दूसरे यूजर ने लिखा कि 2025 में फ्लाइंग कारों के आने की अटकलें हैं, लेकिन हमारे पास फ्लाइंग स्कूटर आ चुका है. एक शख्स ने लिखा कि मैंने तो उसे बिल्ली समझ लिया था. वहीं, एक अन्य यूजर ने तो साफ-साफ कहा कि इंडिया बिगिनर्स के लिए नहीं है.