पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा की बैठक में जरमुंडी से सपा प्रत्याशी डॉ अमरेन्द्र के समर्थन की किया घोषणा
अपने अधिकार के लिए पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा समर्थित प्रत्याशी का समर्थन करे ओबीसी- असीम
दुमका: पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा संताल परगना के कोर कमेटी की बैठक गुरुवार को मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष असीम कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में विगत बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव में मोर्चा द्वारा जरमुंडी विधानसभा के आन्तरिक सर्वे कराने का निर्णय लिया गया था, के आलोक में प्राप्त सर्वे रिपोर्ट पर समीक्षा किया गया।
समीक्षा में यह बात उभरकर सामने आया की जरमुंडी विधानसभा चुनाव में पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा का प्रमुख चेहरा डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव सपा प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ रहे हैं। विगत वर्षों में डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव ने पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा का प्रधान महासचिव के रुप में पिछड़ा वर्ग के हित और संवैधानिक अधिकार के तहत हर क्षेत्र में पिछड़ों के समुचित अधिकार के लिए लगातार संघर्ष करते रहे हैं।
दुमका जिला के लिए पिछड़ा वर्ग के आरक्षण शुन्य करने के विरोध में जातिगत जनगणना कराने, स्थानीय निकाय चुनावों में पिछड़ों की समुचित भागीदारी दिलाने, पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए निःशुल्क छात्रावास, पंचायत को ईकाई मानकर आरक्षण निर्धारण करने जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर एक प्रखर आवाज बनकर उभरे है, जिससे जरमुंडी विधानसभा खेत्र की जनता की आशा है अगर डॉ अमरेन्द्र यहां से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचते हैं तो निश्चित रूप से पिछड़ा वर्ग के हित की रक्षा के लिए दुमका में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण शुन्य का विरोध कर पिछड़ा वर्ग आयोग के अनुसंशा के आलोक में 36 प्रतिशत आरक्षण तथा जातिगत जनगणना के लिए आवाज उठाने का काम करेंगे।
उपरोक्त स्थिति पर विचार विमर्श करने के वाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जरमुंडी विधानसभा से डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव के पक्ष में अपने सभी कार्यकर्ताओं और सदस्यों को गोलबंद करने तथा भारी मतों से विजयी बनाने का काम करेंगे। उक्त बैठक में संघर्ष मोर्चा के कोर कमेटी एवम् बुद्धिजीवी मोर्चा के सभी सदस्य उपस्थित थे।
पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा संताल परगना के केन्द्रीय कमेटी ने जरमुंडी विधानसभा के सभी ओबीसी परिवारों से मिल कर अपने समाज और बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए खुलकर डॉ अमरेन्द्र कुमार के पक्ष में साईकिल छाप पर वोट करने का अपील किया है। बैठक में महासचिव रंजीत जयसवाल व दयामय माजी, बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष शिवनारायण दर्बे, कोषाध्यक्ष अजित कुमार मांझी, जयकांत जायसवाल सहित कई लोग मौजूद थे।