पति की इस हरकत से परेशान होकर महिला ने किया आत्महत्या
पटना: पटना जिला के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के सोरंगपुर की एक महिला ने छह माह की बच्ची को बिलखता छोड़ सुसाइड कर ली. आरोप है कि विवाहिता के पति का अवैध संबंध था, जिसका विरोध करने पर भी वह नहीं मान रहा था और पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया था.मृतका के परिवार वालों ने पति के खिलाफ रामकृष्ण नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मृतका स्वराज कोमल उर्फ निशा कुमारी के मौसेरे भाई सुनील कुमार ने बताया कि उसकी मौसेरी बहन निशा की शादी रामकृष्ण नगर के आनंद उर्फ रोहित के साथ दो साल पहले हुई थी. निशा के पति रोहित कुमार रामकृष्ण नगर और पटना के गांधी मैदान के पास टी स्टॉल चलाता है.