अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार अधेड़ की मौत
सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर पार्किंग स्थिति एनएच 28 पर गुरुवार की देर संध्या अज्ञात वाहन की चपेट में बाइक सवार अधेड़ आ गया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के बांदे निवासी मो. हनीफ के पुत्र मो. गफूर (50) के रूप में हुई है. विदित हो कि गफूर का दो जगह घर है.
एक कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के बांदे गांव में और दूसरा घर मुजफ्फरपुर जिले के पिपरी गांव में है. बताया जा रहा है कि गफूर अपने मुजफ्फरपुर जिले के पिपरी वाले घर से मोटरसाइकिल से ताजपुर-गंगापुर के रास्ते कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के बांदे अपने घर आ रहा था. इसी दौरान गंगापुर स्थित पार्किंग के नजदीक एनएच 28 पर सामने से आ रही अज्ञात वाहन के चपेट में वह आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची. शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है.