फेमस होने के लिए महिला सिपाही ने पुलिस वर्दी में बनाया रिल्स, एसपी ने किया सस्पेंड
सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए पुलिसकर्मी पुलिस मुख्यालय के निर्देश व पुलिस मैनुअल की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. बीते 16 अक्तूबर को भोजपुरी गीत की धुन पर कई रिल्स बनाने वाली डायल 112 की महिला सिपाही के निलंबन का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि जंदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत डायल 112 की पुलिस वैन पर तैनात एक महिला पुलिस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. वायरल वीडियो में महिला सिपाही सुबु रानी बताया जा रहा है. महिला सिपाही जंदाहा थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के पास वैन खड़ी कर बनाया गया रिल्स इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. वहीं जंदाहा थाना के सिरिस्ता में भोजपुरी गाना पर बनाया गया रील्स भी वायरल हो रहा है.
इस मामले के सामने आने के बाद एसपी ने महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. मालूम हो कि बीते 16 अक्तूबर को पुलिस वर्दी में रिल्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में जंदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत इआरवी-2 में प्रतिनियुक्त महिला सिपाही अंतिमा कुमारी को एसपी ने सस्पेंड कर दिया था. इस संबंध में एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि कुछ पुलिस कर्मी द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतते हुए तथा वर्दी की गरिमा को धत्ता बताते हुए रिल्स बना कर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया है. वैसे दो पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि पुलिस वर्दी में किसी भी प्रकार का रिल्स या वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डालना अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही है. इसके लिए पूर्व में भी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया गया था. निर्देश का पालन नहीं करने के कारण कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि किसी भी पब्लिक सर्वेंट के लिए एक कोड ऑफ कंडक्ट होता है जिसका उल्लंघन करना किसी भी कर्मी के लिए उचित नहीं होता है.