बांका में रथ यात्रा के दौरान मातम का तांडव, 6 कावरियों की हुई मौत
बांका: बांका में शुक्रवार की देर शाम को एक सड़क हादसे में आधा दर्जन कांवरियों की मौत हो गयी. कई श्रद्धालु जख्मी हो गए. गुस्साए श्रद्धालुओं ने पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया. जब एक बेलगाम वाहन कांवरियों के बीच भीड़ में घुस गयी तो अफरातफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. बीच सड़क पर मौत का तांडव दिखा और छह लोगों की मौत इस हादसे में हो गयी. प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी गत बुधवार को आश्विन पूर्णिमा के अवसर पर बांका, रजौन व अमरपुर प्रखंड क्षेत्र से हजारों कांवरिया का जत्था सुल्तानगंज गंगा घाट पर पवित्र जल भरने के लिए पहुंचे थे. जहां से भव्य रथ यात्रा निकालकर कांवरिया का यह जत्था भजन कीर्तन करते हुये आगे बढ़ रहे थे.
सबसे पहले इन जत्था के द्वारा सुल्तानगंज से चलकर शंभुगंज स्थित तेलडीहा दुर्गा स्थान पहुंचकर पूजा अर्चना कर जलार्पण किया. जिसके बाद यह जत्था आगे बढ़कर अमरपुर के जेष्ठगौरनाथ मंदिर जलार्पण के लिए जा रहे थे. इसी दौरान इंगलिशमोड़-शंभुगंज मुख्य मार्ग पर नगरडीह गांव के पास एक अनियंत्रित काले रंग के वाहन ने सड़क पर चल रहे कांवरिया की जत्था को रौंद दिया. जिस घटना में छह कांवरिया की मौत हो गयी. जिसमें चार महिला शामिल है. वहीं इस घटना में एक दर्जन से अधिक कांवरिया गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जिसमें अधिकतर को प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया है. दो जख्मी कांवरियों का बांका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.