बहन की लव मैरेज से नाराज़ भाई बे सीने में गोली मारकर उतारा मौत के घाट
नवादा न्यूज: बिहार के नवादा जिले में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. बहन की लव मैरिज से नाराज युवक ने अपने जीजा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. यह वारदात जिले के काशीचक स्थित बौरी गांव में गुरुवार देर रात को हुई. मृतक की पहचान 33 साल के रौशन कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक के पेट और सीने में दो गोलियां लगी हैं. उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
मृतक के भाई राहुल कुमार ने बताया कि रौशन का गांव की एक लड़की के साथ प्रेम संबंध था. इसी साल 9 मई को दोनों ने आपसी सहमति के साथ शादी भी कर ली थी. तब से लड़की का भाई माधव कुमार उनके घर पर आकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहा था. इसको लेकर काशीचक थाना प्रभारी को लिखित शिकायत भी की गई, लेकिन थाना प्रभारी ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया.