नीतीश कुमार ने पटना समाहरणालय भवन का उद्घाटन के समय कहा, “हम जैसा चाहते…”
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना समाहरणालय भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम जैसा चाहते थे वैसा यह भवन बनकर तैयार हो गया है। हमें काफी प्रसन्नता हो रही। पूरे देश में इस तरह का समाहरणालय भवन कहीं नहीं है।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भवन के लिए उन्होंने काफी प्रयास किया था। अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि इसका रख- रखाव ठीक ढंग से हाे इसका विशेष रूप से ख्याल रखें। समाहरणालय भवन के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने पटना के जिलाधिकारी को उनके नए कार्यालय कक्ष में जाकर बिठाया।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भवन के बन जाने लोगों काे काफी सहूलियत होगी। एक ही जगह सभी प्रशासनिक कार्य होने से लोगों को भागदौड़ से निजात मिलेगी। उद्घाटन के बाद मु्ख्यमंत्री ने समाहरणालय भवन के ऊपर के तल पर जाकर आसपास के इलाकों का भी मुआयना किया।
उन्होंने समाहरणालय भवन के पांचवें तल पर स्थित मुख्य सभागार में समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान समाहरणालय भवन के निर्माण पर भवन निर्माण विभाग द्वारा एक लघु फिल्म को भी दिखाया गया।नए भवन के निर्माण में अहम योगदान देने वाले पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंब सहित कई अन्य अधिकारियों व कर्मियों को उन्होंने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाहरणालय भवन का निर्माण काफी सुंदर तरीके से हुआ है। यहां सौर ऊर्जा सिस्टम अधिष्ठापित होने से काफी फायदा होगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2017 में नए समाहरणालय भवन के निर्माण को ले इस जगह का स्थल निरीक्षण किया था।वर्ष 2018 में इस योजना काे स्वीकृति प्रदान की गयी थी।वर्ष 2020 में इसका शिलान्यास हुआ था।इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने 188.42 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की थी।इसका निर्माण कार्य विधिवत 2022 मे आरंभ हुआ।करीब डेढ़ साल के अंदर नए समाहरणालय भवन के निर्माण कार्य को पूरा किया गया।
उद्घाटन समारोह में भवन निर्माण मंत्री जयंत राज तथा विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को हरित कलश एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधान पार्षद रवींद्र सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ बी राजेंदर, तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव डॉ. प्रतिमा तथा मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार सहित कई विभागों के सचिव व अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।