अपराधबिहार

मारपीट के दौरान घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, परिजन आक्रोशित

Spread the love

जमुई: मारपीट में घायल युवक की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने के बाद आक्रोशित परिजनों बुधवार को खैरा-जमुई मुख्य मार्ग जाम कर हंगामा किया. मृतक युवक की पहचान इंदपै गांव स्थित कवैया महादलित टोला निवासी युवक मिंटू मांझी के रूप में की गयी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया जा सका. परिजनों ने बताया कि बीते 10 अक्तूबर को नीमारंग निवासी विमल सिंह व मिंटू मांझी के बीच लड़ाई हुई थी.

वहीं एसडीपीओ सतीश सुमन ने कहा कि युवक की मौत की सूचना मिली है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि मामले में अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है तथा जल्द ही इसका उद्भेदन कर इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यदि पीड़ित परिजन किसी पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ भी शिकायत करते हैं तो इस मामले में भी उचित कार्रवाई की जायेगी.

इसमें विमल ने मिंटू पर लोहे के राॅड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. मिंटू का इलाज निजी अस्पताल में हो रहा था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने कहा कि मारपीट होने करने के बाद अनुसूचित जाति/जनजाति थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी गयी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में अबतक प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *