Latestअपराधझारखण्डरांची न्यूज़

प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का करवाया सामूहिक दुष्कर्म और फिर करदी हत्या

Spread the love

रांची: शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवती की हत्या कर दी थी. इसके पहले प्रेमी सहित उसके दोस्तों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. युवती का शव 23 अक्तूबर 2024 को खरसीदाग के डुंगरी चापाटोली से मिला था. बाद में उसकी पहचान गुमला के बसिया थाना क्षेत्र के तेतरा ग्राम निवासी युवती के रूप में हुई. मृत युवती के पास पुलिस को एक मोबाइल मिला था, जिसमें उसकी बहन का नंबर था. इसके बाद उसकी बहन को बुलाया गया, जिसने मृत युवती की पहचान अपनी बहन के रूप में की. यह जानकारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी.

उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस ने प्रेमी अमरदीप उर्फ छाेटू और उसके दोस्त सोनू नायक उर्फ मेंडी को गिरफ्तार किया है. जबकि हत्या का तीसरा आरोपी फरार है. घटनास्थल से पुलिस ने खून लगा पत्थर, खून लगी बांस की लाठी, कंबल, बेडसीट, शराब की खाली बोतल, सिगरेट के टुकड़े, चिलम आदि बरामद किया था. मौके पर मुख्यालय-वन डीएसपी अमर पांडेय व खरसीदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार उपस्थित थे.

वहीं छाेटू ने पुलिस को बताया कि उसका युवती से प्रेम संंबंध था. वह उस पर शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन वह उससे शादी नहीं करना चाहता था. इसी कारण उसने प्लान बनाया. इसके बाद अपने दोस्तों व युवती के साथ मिलकर पार्टी की. इसी दौरान उसने युवती को भी नशापान कराया. जब युवती होश में नहीं थी, तब उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और बाद में पत्थर व लाठी-डंडा से मार कर उसकी हत्या कर दी. अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून लगे पत्थर को भी जब्त किया गया है.

23 अक्तूबर को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बसारगढ़ निवासी अनिल कुमार राय ने डुगंरी चापाटोली स्थित अपनी जमीन पर युवती का शव पाये जाने की सूचना मिलने के खरसीदाग ओपी में आवेदन दिया था. उसी के आधार पर महिला की हत्या के संबंध में कांड दर्ज किया गया था. युवती के हाथ में सूरज का नाम का टैंटू बना हुआ था. प्राथमिकी दर्ज हाेने के बाद मामले की जांच शुरू की गयी. मुख्यालय-वन डीएसपी अमर पांडेय ने बताया कि युवती कैटरिंग में काम करती थी. उसी क्रम में अमरदीप से उसकी जान-पहचान हुई. फिर दोनाें एक दूसरे से प्रेम करने लगे. इस बीच अमरदीप ने युवती को खरसीदाग क्षेत्र में घर भी दिलवा दिया. जब युवती शादी का दबाव बनाने लगी, तो अमरदीप ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और युवती की हत्या कर दी. अमरदीप पर पूर्व में भी नामकुम थाना व खरसीदाग ओपी में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट तथा सोनू के खिलाफ टाटीसिलवे थाना में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *