बिहार के भाजपा जिला महामंत्री के पिता और जदयू नेता की गोली मारकर हत्या
बिहार में भाजपा नेता के पिता और एक जदयू नेता की हत्या से सनसनी फैली हुई है. अपराधियों ने दो अलग-अलग जिलों में इन घटनाओं को अंजाम दिया है.
मधेपुरा में भाजपा के जिला महामंत्री के पिता को अपराधियों ने उस समय निशाना बनाया जब वो अपने घर के आगे ही टहल रहे थे. घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन दरभंगा जाने के क्रम में उनकी मौत रास्ते में ही हो गयी.
इधर, बिहारशरीफ में एक मुखिया सह जदयू नेता की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वो अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें अपना निशाना बनाया.पीठ में गोली लगने के बाद मुखिया को तत्काल बिहारशरीफ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.