Latestबिहारराज-नीति

नीतीश के जरिए बिहार मै देश का पहला कैंसर अस्पताल,मुफ्त होगा इलाज

Spread the love

बिहार की राजधानी पटना में देश का पहला कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए समर्पित अस्पताल बनकर तैयार हो रहा है. यह अस्पताल महावीर मंदिर न्यास के तहत फुलवारीशरीफ में महावीर कैंसर संस्थान और एम्स पटना के बीच स्थित है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार (12 दिसंबर) को इस अत्याधुनिक अस्पताल की आधारशिला रखी.

अस्पताल के संस्थापक और महावीर मंदिर न्यास के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने जानकारी दी कि यह अस्पताल 100 बेड्स का होगा और बच्चों का इलाज पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा. यह अपने प्रकार का देश का पहला ऐसा अस्पताल है, जो कैंसर पीड़ित बच्चों को समर्पित होगा.

आचार्य किशोर कुणाल ने बताया, ”नवंबर 2005 में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने बच्चों के लिए एक विशेष अस्पताल की कल्पना की थी. तब से महावीर कैंसर संस्थान में बच्चों के लिए वार्ड संचालित हो रहा है, लेकिन अब एक पूर्ण अस्पताल बनाने की दिशा में यह पहल की गई है.

पटना में बन रहे बच्चों के लिए पहले कैंसर अस्पताल की बिल्डिंग छह मंज़िला होगी, जिसे पूरा होने में दो साल लगने की संभावना है. हालांकि, अगले साल तक इलाज शुरू करने की कोशिश की जा रही है.

महावीर कैंसर संस्थान की 26वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सभी धर्मों के आचार्यों ने शिरकत की, जो सर्वधर्म समभाव की परंपरा को दर्शाता है.यह अस्पताल महावीर मंदिर न्यास की सेवा भावना का एक और उत्कृष्ट उदाहरण है, जो समाज के वंचित वर्गों के लिए समर्पित है. इसके उद्घाटन से न केवल बिहार बल्कि पूरे देश में कैंसर पीड़ित बच्चों के इलाज की उम्मीदें बढ़ेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *