चेकिंग के दौरान दे डाली धमकी, कहा “गाड़ी रोक दो वरना छुरा घोप दूंगा”
संभल: यूपी के संभल में गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने पुलिस कर्मी को पेट में छुरा घोपने की दे डाली धमकी. सूत्रों के मुताबिक चंदौसी कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां मंगलवार को यातायात पुलिस कर्मी देवेंद्र अपने सहकर्मी, कुणाल के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, इसकी दौरान लाल पेट्रोल पंप के पास से दो बाइकसवार आकर रुके. उन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ था.
जिसके बाद देवेंद्र ने बाइक चला रहे रहीश अहमद को रोक लिया, और लाइसेंस और गाड़ी के पेपर मांगा पर उसने कहा उसके पास कुछ नही है. जिसके बाद पुलिस चालान काटने लगा. जिसके बाद गुस्से से तिलमिलाए पीछे बैठा सख्स गाड़ी से उतरा और पेट में छुरा घोपने की धमकी दे डाली. पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी की तहरीर पर इस मामले में शिकायत दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालंकि दूसरा आरोपी फरार हो गया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें आरोपी पेट में छुरा घोंपने की धमकी देता दिख रहा है.
.