5वि बच्ची के साथ रेप की कोशिश, आरोपी प्रिंसिपल फरार
मुजफ्फरपुर न्यूज: मुजफ्फरपुर जिले में एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कथित रूप से पांचवीं कक्षा की एक छात्रा के यौन उत्पीड़न का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विद्या सागर के अनुसार, इस मामले में सकरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी फरार प्रधानाध्यापक मजहर जीशान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
उन्होंने कहा, ‘यह घृणित घटना कुछ दिन पहले हुई थी. इसको लेकर लोगों के बीच आक्रोश है.’’ पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘शिकायतकर्ताओं ने दावा किया कि पीड़िता अब तक डर के कारण चुप थी. आरोपी द्वारा कक्षा में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किये जाने पर छात्रा ने शोर मचा दिया जिसपर स्कूल की रसोइया वहां पहुंच गई और फिर बच्ची प्रधानाध्यापक के चंगुल से बच गई.’’
उन्होंने कहा, ‘पुलिस को तब पता चला जब परिवार के सदस्य पड़ोसियों के साथ स्कूल परिसर में घुसे और उनमें से एक ने आपातकालीन नंबर डायल किया.’ पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘हमने स्कूल के रसोइये का बयान भी दर्ज कर लिया है, जो कथित तौर पर लड़की की चीखें सुनकर कक्षा में पहुंची थी.’