Latestबिहारराज-नीति

बीजेपी भस्मासुर है हाथ रखते ही खत्म कर देती है, जेडीयू ने कहा बीजेपी नेताओं ने नीतीश का नेतृत्व मान लिया है

Spread the love

गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह के बिहार विधानसभा के 2025 के चुनाव में नीतीश के नेतृत्व पर चुप्पी के बाद बिहार की सियासत में घमासान मच गया है। एक निजी चैनल के कार्यक्रम में अमित शाह से पूछ गया कि 2025 में एनडीए नीतीश के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा या मुंबई फॉर्मूला लागू होगा।

इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि ‘हमारा फोकस फिलहाल इस बात पर नहीं है, समय जब आएगा तो बता दिया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि पार्टी के नीतिगत फैसले इस तरह के कार्यक्रम में घोषित नहीं होते। मैं पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता हूं। ये संसदीय बोर्ड का अधिकार है नीतीश जी के पार्टी का भी अधिकार है। सभी दल साथ में बैठकर तय करेंगे तो बता देंगे।

जदयू ने बीजेपी को दिखाया आईना

विधानसभा चुनाव में नीतीश के नेतृत्व पर अमित शाह की चुप्पी के बाद जदयू ने इशारे में बीजेपी को आईना दिखाया है। प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ‘मौन का मतलब सहमति होता है। नीतीश कुमार ग्लोबल थिंकर और क्लाइमेट लीडर हैं। विरोधी भी स्वीकार करता है कि नीतीश कुमार ने बिहार में कितना काम किया है।

विरोधी के गांव की गली और सड़कें भी नीतीश कुमार ने बनवाया, विद्यालय भी गांव तक पहुंचाया और घर-घर बिजली भी जलाई। नीतीश कुमार का व्यक्तित्व इतना भारी है कि कोई नकार नहीं सकता। बीजेपी के नेताओं ने भी सार्वजनिक मंच से नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्वीकारा है।

इस मामले पर आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बीजेपी वंचित और पिछड़ों को कभी शासन में नहीं देखना चाहती। यही कारण है कि महाराष्ट्र में दलित चेहरा एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाया। अब नीतीश कुमार के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर रही है। बीजेपी को जब लोकसभा में सरकार बनानी थी तो समर्थन हासिल किया। अब नीतीश कुमार के नेतृत्व से पीछे हट रही है। राजद पहले से ही बता दिया है कि बीजेपी नीतीश कुमार को झटका देगी।

कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता पाने के लिए किसी हद तक जा सकती है। पहले लोजपा को दो टुकड़ों में बांटा। पंजाब में अकाली दल को खत्म कर दिया। वहीं महाराष्ट्र में उद्धव और शिंदे को दो टुकड़ों में बांट दिया। नीतीश कुमार भी इस बात को समझ रहे हैं। आज की तारीख में बीजेपी भस्मासुर की तरह है, जिसके ऊपर हाथ रखेगी। उसे निगल जाएगी।

सम्राट चौधरी ने की थी नीतीश के नेतृत्व की घोषणा

2025 में बिहार विधानसभा के चुनाव में एनडीए का चेहरा कौन होगा। इसकी घोषणा सबसे पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने की थी। लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद सम्राट चौधरी ने घोषणा करते हुए कहा था कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का नेतृत्व का चेहरा नीतीश कुमार होंगे। उन्हीं के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी कहा था कि नीतीश के नेतृत्व में ही 2025 का चुनाव लड़ा जाएगा। नीतीश हमारे एनडीए के नेता हैं। इसमें किसी को कहां शक है। कुछ लोग पिछले दरवाजे से आए हैं, चोर दरवाजे से घुसना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *