हाइटेंशन तार से जल झुलसे 3 मजदूर, एक की मौत
साहेबगंज: जिले के साहेबगंज में 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन मजदूर झुलस गए हैं. इनमें से एक की मौत हो गई है. दो मजदूरों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान मीनापुर थाना के रामस्वर्थ राम के बेटे सूरज कुमार के रूप में की गई है.
घटना साहेबगंज प्रखंड के बंगरा निजामत चौड़ की है. दरअसल, बंगरा निजामत चौड़ में बिजली का तार बदला जा रहा था. इसी क्रम में पोल से सटकर आराम कर रहे तीन मजदूर बुरी तरह झुलस गए. दो का इलाज चल रहा है. दोनों की पहचान तुर्की थाना के मुकेश कुमार और नीरपुर सरैया गांव के सुनील कुमार के रूप में हुई है.
तीनों जख्मी को सबसे पहले साहेबगंज सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने सूरज को मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेजा गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. अन्य जख्मी मजदूरों की हालत अभी ठीक है. .