हटिया स्टेशन से 4.10 लाख का गांजा हुआ बरामद
रांची: आरपीएफ पोस्ट हटिया ने चेकिंग के दौरान हटिया रेलवे स्टेशन से 41 किलोग्राम गांजा बरामद किया. गांजा 20 पैकेट में भरा हुआ था. बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 4.10 लाख रुपये है. यह जानकारी बुधवार को आरपीएफ के अधिकारियों ने दी. अधिकारियों के अनुसार रांची रेल मंडल में आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर ट्रेनों तथा स्टेशनों पर गांजा तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन नारकोस चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में आरपीएफ रांची के सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में हटिया स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट हटिया, आरपीएफ रांची की फ्लाइंग टीम और जीआरपी हटिया द्वारा संयुक्त जांच की गयी. चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या दो पर दो ट्राली बैग, दो पिट्ठू बैग और एक बैग में कुछ भारी चीज पड़ी हुई दिखायी पड़ी. आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी, पर कोई दावेदार सामने नहीं आया. संदेह होने पर सभी पांच बैग को एक-एक कर खोला गया, तो उसमें गांजा रखा हुआ मिला. डीडी किट से जांच में गांजा होने की पुष्टि होने पर आगे की कार्रवाई की गयी. आरपीएफ के अधिकारियों के अनुसार तस्कर गांजा को कहीं बाहर से लेकर स्टेशन पहुंचे होंगे. उनकी योजना इसे ट्रेन से बाहर ले जाने की होगी. लेकिन पकड़े जाने के डर से कोई दावेदार सामने नहीं आया. अधिकारी गांजा तस्करी से जुड़े लोगों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं.