नीतीश की “प्रगति यात्रा” को लेकर बेतिया में तैयारी शुरू
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से अपनी ‘प्रगति यात्रा’ की शुरुआत पश्चिम चंपारण से करेंगे. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. जिला प्रशासन की टीम प्रगति यात्रा की तैयारी में जुटी हुई है. जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय और बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. वाल्मीकिनगर के घोटहवा टोला के साथ ही मझौलिया की धोकरहा पंचायत के शिकारपुर गांव का चयन किया गया है जहां सरकार की योजनाओं की जमीनी हकीकत से सीएम रूबरू होंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले वाल्मीकिनगर के घोटहवा टोला जाएंगे. यहां ‘प्रगति यात्रा’ को संबोधित करेंगे और सरकार के किए गए कार्य को लोगों के बीच रखेंगे. उसके बाद सीएम नीतीश कुमार वाल्मीकि नगर से बेतिया की धोखरहा पंचायत के शिकारपुर जाएंगे. यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिकारपुर के मनरेगा पार्क भी जाएंगे. इसे सजाने-संवारने का काम चल रहा है.यात्रा के दौरान पश्चिम चंपारण जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एसडीआरएफ ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे. साथ में मनरेगा पार्क का भी उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार योजनाओं का उद्घाटन करेंगे जिससे गांव का चौमुखी विकास कार्य होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से ही बेतिया के कठईया जाएंगे. यहां बेतिया बाईपास रोड का निरीक्षण करेंगे.बता दें कि ‘प्रगति यात्रा’ का यह पहला चरण होगा. बेतिया के अलावा इस यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोतिहारी, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली और मुजफ्फरपुर भी जाएंगे. 23 से 28 दिसंबर तक यह यात्रा चलेगी. ‘प्रगति यात्रा’ के दूसरे चरण में नीतीश कुमार किन-किन जिलों का दौरा करेंगे इसका शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है. उधर दूसरी ओर इस यात्रा को लेकर विपक्ष की ओर से बयानबाजी भी हो रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार हमलावर हैं. सवाल उठा रहे हैं.