उग्र वादियों का सदस्य अर्जुन मुंडा उर्फ डॉन गिरफ्तार, हत्या और अन्य अपराधों में था शामिल
बीकेएस तिवारी उग्रवादी संगठन के सरगना रामेश्वर महतो उर्फ पहाड़ी जी ग्रुप के सक्रिय सदस्य अर्जुन मुंडा उर्फ डॉन को बुढ़मू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी अर्जुन मुंडा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मुंडा के नाम कई थानों में मामले दर्ज हैं. वो टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के रामेश्वर महतो उर्फ पहाड़ी जी के दस्ता का सक्रिय सदस्य था. हत्या, लेवी समेत कई मामलों में वो शामिल था.
गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि अर्जुन मुंडा उर्फ डॉन बुढ़मू थाना क्षेत्र के कोठा गांव आया हुआ है. सूचना मिलते ही डीएसपी रामनारायण चैधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. आनन-फानन में पुलिस कोठा गांव पहुंची जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. अर्जुन मुंडा उर्फ डॉन पूर्व में टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के रामेश्वर महतो उर्फ पहाड़ी जी के दस्ता का सक्रिय सदस्य था.
हाल ही में रामेश्वर महतो उर्फ पहाड़ी जी ने टीएसपीसी से अलग होकर बीकेएस तिवारी ग्रुप बनाया जिसमें भी ये सक्रिय सदस्य था. पुलिस की पूछताछ में अर्जुन मुंडा ने बताया कि 21 जून 2020 को बुढ़मू थाना क्षेत्र के कंडेर मोड़ में संतोष लोहरा की हत्या में रामेश्वर महतो के साथ अर्जुन मुंड़ा भी शामिल था. 5 नवंबर 2021 में सिरम जंगल में लूटपाट की घटना में राहुल गंझू उर्फ खलील जी, दिनेश जी, मनोज मुंडा और अनिस अंसारी के साथ ये भी शामिल था. इसके अलावे रामेश्वर महतो के साथ लेवी एवं रंगदारी लेने के कांड में भी शामिल था.