Latestअपराधबिहार

शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग, दस घर हुआ जलकर राख

Spread the love

बेलदौर:  थाना क्षेत्र के पचौत पंचायत के मुरली गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 10 घर जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना में कीमती सामान समेत चार बकरी भी झुलस गयी. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि शाॅर्ट सर्किट से लगी आग में मुरली गांव निवासी सरपंच प्रतिनिधि हरदेव यादव के भाई ब्रह्मदेव यादव के घर धू कर जलने लगा. आग की उठती तेज लपटों की चपेट में आने से बगल के पड़ोसी रमेश यादव, जयचंद यादव, मुकेश यादव समेत 10 लोगों का घर भी जल गये. वहीं अगलगी की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति समेत चार बकरियों की जलने की सूचना है. सूचना पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष परशुराम सिंह दमकल कर्मी को तत्काल घटनास्थल पर भेज दिया. दमकल कर्मी घटनास्थल पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. इस संबंध में सरपंच प्रतिनिधि हरदेव यादव ने बताया कि मेरे पांच भाई का घर जल गया है, बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. घटना की सूचना पर सीओ अमित कुमार घटनास्थल पहुंचकर अग्निपीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते संबंधित राजस्व कर्मी को मामले की छानबीन कर जांच प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिए ताकि अग्निपीड़ित परिवार को सरकारी मदद उपलब्ध कराई जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *