हाइवा ने मारी ट्रैक्टर को टक्कर, मौके पर एक की मौत
कुरसेला: एनएच 31 कोसी पुल कबीर मठ के समीप मंगलवार की अल सुबह हाइवा ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दुर्घटना में एक घायल हो गया. दुर्घटना मंगलवार सुबह तीन बजे के करीब हुई. मृत युवक नीरज कुमार (20) पिता शैलेंद्र यादव नवगछिया रसलपुर गांव का निवासी था. जबकि घायल कुंदन कुमार (25) पिता सरवन यादव पूर्णिया धमदाहा का निवासी बताया गया है. जानकारी के अनुसार, फलका के लिलहा गांव से ट्रैक्टर पर भूसा लाद कर नवगछिया रसलपुर ले जा रहे थे. इसी बीच कबीर मठ ठोकर पर ट्रैक्टर में हाइवा ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया. सड़क ब्रेकर पर ट्रैक्टर की रफ्तार कम हो गयी थी. इसी बीच पीछे से आ रही हाइवा ने नियंत्रण खोकर ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर से ट्रैक्टर के भूसा पर बैठा युवक व चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया. पीएचसी में उपचार बाद घायलों को विशेष चिकित्सा के लिए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया. पूर्णिया जाने के क्रम में रास्ते में घायल नीरज ने दम तोड़ दिया. मृतक के शव को थाना लाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया. उधर, जानकारी पर कुरसेला थाना पहुंचे मृतक के परिजनों के चीख चित्कार से माहौल गमगीन हो उठा. जानकारी अनुसार हायर सेंटर में उपचार रत घायल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. कबीर मठ हाइवे पर 24 घंटे में दो की मौत, दो घायल एनएच 31 कबीर मठ पर बीते चौबीस घंटे के बीच सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी और दो घायल हो गये.