नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण के लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए- संजय झा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार को एक बार फिर नोबेल पुरस्कार देने की मांग उठी है. यह मांग जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा की तरफ से की गई है. सांसद संजय झा ने महिला सशक्तिकरण के लिए नीतीश कुमार के योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार देने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण के लिए जितना काम किया है, उसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए या उससे भी कोई बड़ा पुरस्कार मिलना चाहिए. संजय झा ने यह बात समस्तीपुर में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीकार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज की तारीफ की और कहा कि मुझसे व्यक्तिगत रूप से अगर पूछिएगा तो एक काम में सीएम नीतीश को नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए या उससे भी ज्यादा बड़ा प्राइज. वो काम है महिला सशक्तिकरण.
संजय झा ने आगे कहा कि अगर किसी नेता में विजन हो तो कितना बड़ा परिवर्तन ला सकता है. उन्होंने आगे कहा कि 20 साल पहले हमको नहीं लगता है कि समस्तीपुर में किसी लड़की को साइकिल चलाते हुए देखते होंगे. गांव की बात तो छोड़ ही दीजिए.