Latestझारखण्डराज-नीति

त्रिकोणीय संघर्ष से जरमुंडी विधानसभा चुनाव हुआ दिलचस्प

Spread the love

जरमुंडी: जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही हैं वैसे वैसे जरमुंडी विधानसभा का चुनावी दंगल दिलचस्प होते जा रहा है। भाजपा कांग्रेस के इतर यहां अब समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डॉ अमरेंद्र कुमार यादव अपने लगातार जन संपर्क अभियान से यहां के समीकरण को त्रिकोणीय रूप दे रहे हैं।

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डॉ अमरेंद्र के क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों का उनके लिए समर्थन यह बता रहा है कि जरमुंडी विधानसभा में जीत के वे अब प्रबल दावेदार भी बन चुके हैं। मंगलवार को डॉ अमरेंद्र ने विधानसभा क्षेत्र के हथनावां, पहरीडीह, अमरपानी, विराजपुर, बीरांय, झुनकी, ढ़ोलपहरी, कुशमाहा, बलीडीह, दोदिया, संदुब्बी, असनबहियारी, महादेव अम्बा सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह छाप पर वोट देने की अपील की।

जन संपर्क अभियान के दौरान डॉ अमरेंद्र के लिए लोगों की भीड़ यह बता रही हैं कि अब यहां मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। कोंग्रेस और भाजपा के सह मात के बीच अगर यह सीट समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डॉ अमरेंद्र कुमार यादव जीत जाते हैं तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी क्योंकि गांव गांव में सपा के लिए लोगों की भावना अब यही संकेत दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *