Latestअपराधबिहार

पटना के आसरा गृह के तीन बच्चों के खिचड़ी खाने से हुई मौत

Spread the love

पटना स्थित पटेल नगर के आसरा गृह में खिचड़ी खाने से तीसरी लड़की की भी मौत हो गई है. PMCH में बुधवार की शाम 6 बजे वह दम तोड़ दी. बच्ची की उम्र 12 साल बताई जा रही है. उसका इलाज शिशु विभाग में चल रहा था. अब तक PMCH में 3 लड़कियों की मौत हो चुकी है. 8 लड़कियों का इलाज PMCH के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. 2 को इलाज के बाद सकुशल भेज दिया गया है. बता दें कि, मोहिनी कुमारी की मौत 7 नवंबर, गीता कुमारी की मौत 10 नवंबर को और तीसरी लड़की की मौत 13 नवंबर को हुई है.

प्रशासन ने दावा किया है कि खिचड़ी खाने के बाद सभी लड़कियों की तबीयत बिगड़ी थी.इस मामले में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कमेटी गठित कर जांच की कार्रवाई की. कमेटी में जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के सदस्य शामिल थे.

कमेटी ने जांच रिपोर्ट में बताया कि, आसरा गृह में 7 नवंबर को फूड पॉइजनिंग की वजह से लड़कियों की तबीयत बिगड़ी थी.पटना सदर की ANM रेखा सिंह ने बताया कि शेल्टर होम में अभी भी 44 बच्चियां मौजूद हैं. इस हादसा के बाद बाल संरक्षण आयोग की टीम पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. बाल संरक्षण आयोग के चेयरमैन डॉ. अमरदीप अपनी टीम के साथ आसरा गृह पहुंच घटना की जानकारी लेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *