खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों को लेकर खेल परिसर का निरीक्षण
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधिमंडल ने महानिदेशक के साथ लिया जायजा पटना. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारियों के अन्तर्गत स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण के साथ शुक्रवार को राजगीर खेल परिसर का निरीक्षण किया.
इस दौरान खेल संघों के प्रतिनिधि भी उपस्थिति रहे. महानिदेशक ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स और खेलो इंडिया पारा गेम्स 2025 के अप्रैल में पहली बार बिहार में आयोजित हो रहा है. इसमें 23 खेल बिहार में आयोजित होंगे, जिसमें देशभर के 12 हजार से ज्यादा खिलाड़ी और प्रशिक्षक, मैनेजर शामिल होंगे.
राजगीर खेल परिसर और पाटलिपुत्र खेल परिसर के अलावा आईआईटी पटना, बीएमपी ग्राउंड, बीपीए बिहार पुलिस अकादमी, नालंदा विश्वविद्यालय, कल्याण बिगहा (शूटिंग रेंज), गया (मगध विश्वविद्यालय परिसर), भागलपुर, रांची (ट्रैक साइकिलिंग) आदि संभावित जगहों पर भी खेलों के आयोजन की संभावनाओं की तलाश की जा रही है.