पटना के पत्रकार नगर थाने में भीषण आग, फायरब्रिगेड के जरिए पुलिस कर्मी को निकाला गया बाहर
पटना के पत्रकार नगर थाने में आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त आग लगी थाने में 50 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद थे. इनमें से एक पुलिसकर्मी थाने के छत पर फंसा था.
जिसे क्रेन की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया है. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. थाने के अंदर मालखान जलकर खाक हो चुका है. लगभग सभी डॉक्यूमेंट्स जल गए हैं.बता दें कि 5 पुलिस वाले आग की लपटों के बीच फंसे हुए थे. इनमें से 4 को फायर ब्रिगेड की क्रेन की मदद से बाहर निकाल लिया गया है.
एक पुलिसकर्मी थाने की छत पर फंसा हुआ था. कड़ी मशक्कत के बाद उसे भी रेस्क्यू कर लिया गया है.