रिल्स बनाने के चक्कर में थार लेकर रेलवे ट्रैक पर चढ़ा शख्स, फिर कुछ ऐसा हुआ।
सोशल मीडिया मै एक वीडियो वायरल हो रहा जहां व्यक्ति रेल्स बनाने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर थार के साथ चढ़ गया, रेलवे ट्रैक पर गाड़ी चलाने के बाद उसे निकालने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान पुलिसकर्मी और कुछ लोग उसके पास खड़े हुए थे.
जैसे ही शख्स ने ट्रेन को आते हुए देखा, वह गाड़ी को ट्रैक से हटाने की कोशिश करने लगा. हालांकि, गाड़ी ट्रैक पर फंस गई और शख्स के लिए समस्या बढ़ गई.अच्छी बात यह रही कि इस घटना के दौरान ट्रेन के लोको पायलट ने समय पर ट्रेन को रोक लिया, जिससे कोई भी बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. घटनास्थल पर कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ, लेकिन यह हादसा काफी खतरनाक हो सकता था.