नवाब मलिक के दामाद की गई जान, गलती से ड्राइवर ने दबा दिया एक्सीलेटर
एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता नवाब मलिक दामाद समीर खान की आज अस्पताल में मौत हो गई. उनका शनिवार को एक्सिडेंट हो गया था, जिसके बाद उन्हें घायल हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन वहां पर डॉक्टर उन्हें बचा न सके और आज उन्होंने दम तोड़ दिया. एक्सिडेंट में मारे गए समीर नवाब मलिक की बेटी सना मलिक के पति थे.
रिपोर्ट के मुताबिक नवाब मलिक की बेटी सना मलिक और दामाद समीर मंगलवार को रेग्युलर मेडिकल चेक अप के लिए मुंबई सेंट्रल के कुर्ला (पश्चिम) इलाके के क्रिटिकेयर अस्पताल गए थे. वहां से वापसी के वक्त जब समीर खान अपनी थार गाड़ी में बैठे थे. तभी उनके ड्राइवर अबुल मोहम्मद अंसारी का पैर अचानक एक्सीलेटर पर दब गया, जिससे वह सामने खड़ी बाइकों को रौंदते हुए दीवार से जा टकराई. इस घटना में समीर खान के सिर में गहरी चोट आई. उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. लेकिन सिर में लगे गहरे घावों की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सकता और आज उन्होंने दम तोड़ दिया.