तुमने मुझे क्यों छोड़ा अब में पागल हो गया हु”, सोशल मीडिया पोस्ट में लिखकर प्रेमी ने ट्रेन से कटकर दे दी जान
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. प्यार में धोखा मिलने पर एक लड़के ने मौत को गले लगा लिया. अमरोहा जिले में 23 साल के युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दी.
आत्महत्या से पहले उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली और लिखा कि प्रेमिका उसकी मौत के लिए जिम्मेदार है. बताया जा रहा है कि युवक, प्रेमिका से काफी नाराज चल रहा था. मरने से पहले आत्महत्या करने का जिम्मेदार उसने लड़की को ठहराया.इंस्टाग्राम’ पर उसने प्रेमिका संग फोटो शेर की’इंस्टाग्राम’ पर उसने प्रेमिका संग फोटो शेर की. इसमें युवती का नाम लिख कहा “हम एक-दूसरे को कितना प्यार करते थे, फिर तुमने मुझे क्यों छोड़ा? मैं अब पागल हो गया हूं, बहुत ज्यादा ओवर थिंकिंग हो रही है. पूरी रात नींद नहीं आती, दिल घबराता है, बहुत अटैचमेंट होने के बाद क्यों छोड़ा?”यह हादसा कल्याणपुर फाटक से अतरासी रोड स्थित ओवरब्रिज के बीच में बालाजी मंदिर के नजदीक हुए.
शनिवार को दो स्थानीय लोगों ने ट्रैक पर युवक का कटा हुआ शव देखा. जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई.छानबीन करने के दौरान मृतक की पहचान आदित्य उर्फ चिक्कू पुत्र चंद्रपाल (अमरोहा देहात) के रूप में हुई. जो मुरादाबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था.