करंट की चपेट में आने बुरी तरह झुलसा बिजिली कर्मी
बसिया: बिजली कर्मियों की एक लापरवाही से शुक्रवार को एक दैनिक कर्मी घायल हो गया. कुरकुरा के टाटी गांव निवासी श्याम सागर लोहरा में 35 वर्षीया विद्युत सबस्टेशन कामडारा के अधीन दैनिक मजदूरी पर बिजली मिस्त्री का काम करता है. शुक्रवार की सुबह उसे मोरहाटोली इंग्लिश मीडियम स्कूल के पास लाइन खराब होने की सूचना मिली और वह उसे ठीक करने घटनास्थल पर जा पहुंचा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली पोल पर चढ़ने से पहले श्याम सागर लोहरा ने कामडारा पावर हाउस के लाइनमैन को फोन कर शट डाउन करने को कहा था. शट डाउन होने के तुरंत वह पोल पर चढ़ा और तभी बिजली के नंगे तारों की रिपेयरिंग कर ही रहा था कि ग्रिड से अचानक लाइन चालू कर दी गयी. लाइन चालू होते बिजली मिस्त्री बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आकर पोल से नीचे गिर गया.
ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में उसे बसिया स्थित रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां सही उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार बिजली करंट की चपेट में आने से उसके दोनों पैर व हाथ बुरी तरह से झुलस गए है. ज्ञात हो कि लगभग एक माह पूर्व भी पावर हाउस की लापरवाही से एक अन्य बिजली कर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ था. दोबारा घटना घटने से दैनिक वेतनभोगी बिजली कर्मियों की लापरवाही का अंदाज किया जा रहा है.