Latestझारखण्डराज-नीति

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ अमरेंद्र यादव के पक्ष में लहर

Spread the love

सोनारायठाढ़ी: जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के डॉ अमरेंद्र कुमार यादव के पक्ष में व्यापक जन समर्थन देखा जा रहा है. सोमवार को डॉ अमरेंद्र ने महापुर पंचायत के नांहिडीह, महिलातिलहा, मोहलीडीह, ऊपरनवाडीह, हेड नवाडीह, मरकट्टा, बसमत्ता, जरवाडीह, भोंडाजमुआ पंचायत के डुमरिया, भोंडाजमुआ, पिपरा, धावाटाँड़, सरसकुंडा, बिंझा पंचायत के चंदनपुरा आदि गांव में जाकर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. इनके समर्थन में व्यापक जनसमर्थन मिलता दिख रहा है.

डॉ अमरेंद्र ने बताया कि उसकी लड़ाई सीधे भारतीय जनता पार्टी से है. जरमुंडी की जनता ने विघटनकारी और सांप्रदायिकता का जहर फैलाने वाले लोगों को सबक सिखाने का मन बना लिया है. जनसंपर्क अभियान में मन्ताज अंसारी, सब्बीर अंसारी, सलामत अंसारी, शमीम अंसारी, नसीम अंसारी, ताहीर अंसारी, अमीर अंसारी, इंताज अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *