वायरल हुआ कोचिंग का खौफनाक मंजर, NEET के स्टूडेंट को डंडे पिटता दिखा टीचर
टीचर को गुरु कह जाता है और भारत में गुरुओं को माता-पिता से बढ़कर दर्जा दिया जाता है. एक टीचर बच्चों को शिक्षा देता है. ताकि वह एक बेहतर इंसान ना सके और जिंदगी में कुछ करने के लिए काबिल बना सकें. लेकिन कुछ टीचर बड़े ही अजीब स्वभाव के होते हैं. आजकल कंप्टीटिव एग्जाम की तैयारिोयों के लिए बहुत से छात्र प्राइवेट कोचिंग में पढ़ते हैं.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक कोचिंग सेंटर दिखाई दे रहा है. जिसमें कई छात्र दीवार के सहारे खड़े हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं बीच में शिक्षक नजर आ रहा है जिसके हाथ में डंडा है. वह हर आने वाले छात्र पर उसे डंडे से मार रहा है. पहले वह एक छात्र को उस डंडे से पीटता है.
फिर दूसरे छात्र को पीटता है. फिर कोचिंग के गेट पर जाता है वहां एंट्री कर रहे छात्र को उस डंडे से पीटता है. देखने वाले इस वीडियो को देखकर काफी हैरान रह जाते हैं. यह वीडियो तमिलनाडु के तिरुनेलवेली का बताया जा रहा है. टीचर की गुंडई देखकर इस कोचिंग सेंटर को लोग टॉर्चर सेंटर कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है इस वीडियो को अब तक 60 हजार के करीब लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘और फिर वह कहते हैं टीचरों को क्यों पीटा जाता है.’
एक और यूजर ने कमेंट किया है ‘आप कोचिंग में पढ़ाई कहां होती है तो गुंडागर्दी चल रही है सिर्फ पैसे का खेल चल रहा है पैसे के लिए वीडियो बनाई जा रही है और उसे सोशल मीडिया पर डाली जा रही है यह सिर्फ पैसे की तो लड़ाई है.’ एक और यूजर ने लिखा है ‘अब सकूल हो या कोचिंग हर जगह पर मारा मारी झगड़े ही होते हैं.’