मामा की शादी मै इकलौते भांजे की मौत, चौथी मंजिल से गिर गया था किशोर
बिहार न्यूज: भागलपुर जिले के जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर स्थित रेड क्रॉस रोड में चल रहे वैवाहिक कार्यक्रम के बीच बुधवार शाम 13 साल के किशोर की चौथे तल से गिरने से मौत हो गयी. मायागंज अस्पताल लाये जाने पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इधर बच्चे के साथ पहुंची उसकी मां को उसके इकलौते बेटे की मौत की जानकारी नहीं दी गयी.
इलाज कराने की बात कह कर मां को परिजन वापस घर लेकर चले गये. घटना की सूचना पाकर देर शाम पुलिस मायागंज अस्पताल पहुंची.मृत 13 वर्षीय उज्ज्वल कुमार मोतिहारी जिला के अरेराज गांव के रहनेवाले विजय उपाध्याय का इकलौता पुत्र था. उज्ज्वल के पिता इंदौर में रह कर जॉब करते हैं. वह अपने मामा की शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए अपनी मां के साथ भागलपुर आया था.
परिजनों ने बताया कि चार-पांच बच्चों के साथ खेलने के दौरान दुर्घटनावश चौथे तल की खिड़की से उज्ज्वल नीचे गिर गया. जिस भवन से उज्ज्वल गिरा, वह विजय किशोर तिवारी का बताया जा रहा है. उनके ही पुत्र की शादी के बाद रिसेप्शन समारोह रखा गया था.घटना शाम करीब 3.30 बजे की बतायी जा रही है. मृत बच्चे के मामा मनीष ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही उनके घर हुई शादी का बुधवार को रिसेप्शन रखा गया था.
पूरे घर में खुशी का माहौल था. जिस भवन से उज्ज्वल गिरा उसका चौथा तल निर्माणाधीन था. उसी पर टेंट लगा कर घेर कर अतिथियों के रहने की व्यवस्था की गयी थी. उक्त तल के निर्माणाधीन होने की वजह से उसकी खिड़कियों में ग्रिल नहीं लगी थी. वहीं समारोह में हिस्सा लेने आये रिश्तेदारों के बच्चे आपस में उसी तल पर खेल रहे थे. इसी क्रम में दुर्घटनावश उज्ज्वल खिड़की के पास पहुंच गया.
उसने अपना नियंत्रण खो दिया. खिड़की से ही नीचे पड़ोसी अधिवक्ता के टीन के छप्पर लगे एक तल्ला पर जा गिरा. उसके गिरने पर टीन की वजह से तेज आवाज हुई. जब तक लोग वहां पहुंचे तब तक उज्ज्वल के कान की तरफ से काफी खून बह चुका था. वे लोग उज्ज्वल को लेकर आनन फानन में मायागंज अस्पताल पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.