गंगा स्नान करने गई चौकीदार की पत्नी स्नान करने के दौरान हुई गायब
मंगलवार को दरवेशपुर गांव के पास गंगा घाट पर नहाय खाय को लेकर गंगा में नहाने गयी मनेर थाने के चौकीदार की पत्नी डूब कर लापता हो गयी. उसके तलाश में एसडीआरएफ की टीम घंटों मशक्कत करती रही, लेकिन देर शाम तक उसका कहीं पता नहीं चल सका. घटना के बाद चौकीदार के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.
बताया जाता है कि दरवेशपुर गांव निवासी व मनेर थाने के चौकीदार अमरजीत पासवान की 35 वर्षीय पत्नी नीतू देवी छठ महापर्व को लेकर तैयारी में जुटी थी. मंगलवार की सुबह नहाय-खाय के लिए वह गंगा नदी घाट नहाने गयी थी. इसी दौरान नदी के गहरे पानी में डूबकर लापता हो गयी.
सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने एसडीआरएफ के टीम को जानकारी दी. इसके बाद टीम ने गंगा में सुबह से देर शाम तक तलाश की. एसडीआरएफ की टीम दूसरे दिन भी नदी में सर्च अभियान चलायेगी. घटना की जानकारी पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ निखिल आनंद ने पहुंच कर दुख प्रकट किया.