Latestस्वास्थ्य

अब हवा भी सुरक्षित नहीं, रांची का एयर क्वालिटी इंडेक्स 165 से पार

Spread the love

रांची: झारखंड की झाड़ियों और जंगलों से निकलने वाली हवा भी सुरक्षित नहीं रही. यहां की आबोहवा भी बिगड़ रही है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) आज पूरे विश्व में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहां का एक्यूआइ पिछले कुछ दिनों से 500 के आसपास चल रहा है. पूरी दिल्ली स्मॉग की चपेट में है. कुछ मीटर तक भी दिखाई नहीं दे रहा है. लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.

10-15 साल पहले राष्ट्रीय राजधानी की स्थिति ऐसी नहीं थी. वहां का एक्यूआइ 200 के आसपास पहुंचता था. अब स्थिति बिगड़ गयी है.झारखंड की राजधानी रांची की स्थिति भी बिगड़ने लगी है. यहां भी मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 165 से 170 के आसपास रहा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) इसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मानता है. कई एजेंसियों ने अपनी रांची का एक्यूआइ 125 से 170 तक पाया है.

आने वाले कुछ दिनों तक स्थिति में कुछ विशेष बदलाव का अनुमान भी नहीं किया गया है. इस दौरान पीएम 2.5 भी 44 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा. वहीं, पीएम-10 भी 93 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के आसपास रहा. यानी रांची के लोगों की सांसों पर संकट गहरा रहा है. यह वक्त चेत जाने और सावधान हो जाने का है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *