युवती ने लगाया डॉक्टर पर छेड़खानी का आरोप, हुई गिरफ्तारी
रातु थाना क्षेत्र की युवती ने आनंदमई नगर स्थित ममता पोली क्लीनिक के संचालक सह डॉ अरुण कुमार गोस्वामी पर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. रातू थाना की पुलिस ने आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया है. उसे सोमवार को जेल भेजा जायेगा.दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, बुखार होने पर पीड़िता 14 नवंबर को डॉक्टर अरुण गोस्वामी से जांच कराने उसके क्लीनिक गयी.
डॉक्टर ने जांच करने के बाद बोला कि आपको टायफाइड है. दस दिनों की दवा लिखने के बाद कहा कि यह दवा खत्म होने के बाद फिर जांच कराने आ जाना. रविवार की सुबह जब वह दिन के 12 बजे जांच कराने के लिए क्लिनिक पहुंची, तो डॉ गोस्वामी ने कहा कि आज रविवार है. आपको आधा घंटा रुकना पड़ेगा.आरोप है कि इसके बाद वह पीड़िता के साथ छेड़खानी कर अश्लील हरकत करने लगे.
डॉक्टर की मंशा भांप पीड़िता ने अपनी बहन को फोन लगाया. लेकिन डॉक्टर फिर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. प्राथमिकी में युवती ने कहा है कि किसी प्रकार वह डॉक्टर को धक्का देकर वहां से भाग निकली. इसके बाद थाना पहुंच कर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया गया है.