Delhi NewsLatestअपराध

चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया चोर, लोगों ने लात, जूते सब बरसाया

Spread the love

नई दिल्ली: वायरल हो रहा वीडियो देश की राजधानी नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है, जहां कुछ लोगों ने एक चोर को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है. अब जाहिर सी बात है, जब गरीब और मजबूर आदमी का माल लूटा जाएगा तो तपा हुआ शख्स और ज्यादा तप जाएगा.

बस यही हुआ, रंगे हाथों पकड़े जाने पर लोगों ने चोर की बढ़िया से सुताई कर दी. हर दिशा से चोर को थप्पड़, घूंसे और लातें पड़ते हुए आप वीडियो में देख सकते हैं. चोर को इतनी बुरी तरह से पीटा जा रहा है कि आपको देखकर तरस आ जाएगा.

अब ठुकाई यहीं खत्म नहीं हुई. रेलवे स्टेशन पर खड़ा परिवार जिसके साथ चोर ने चोरी करने की कोशिश की थी, उसमें से एक महिला चोर को चप्पल और चांटों से मारने लगती है. चोर बेचारा अपनी एक चोट को संभाले उससे पहले ही उस पर दूसरी दिशा से चप्पल और लात से हमला हो जाता है.

चोर को इतना मारा गया है कि उसके कपड़े तक यात्रियों ने फाड़ डाले हैं. इस दौरान एक शख्स चोर को इस हमले से बचाने की कोशिश करता है, लेकिन गुस्से से लथपथ महिला उस शख्स को दूर कर देती है और फिर कुटाई और सुताई का सिलसिला शुरू हो जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *