बिहार में नाबालिग के साथ छेड़खानी, विरोध करने पर चाकू मारकर की हत्या
बेनीपुर अनुमंडल के बहेड़ा थाना के एक गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर मनचले युवक ने चाकू मारकर किशोरी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह किशोरी शौच के लिए निकली थी. इसी दौरान युवक ने उसके साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर युवक ने चाकू मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि किशोरी अपने ननिहाल में रहती थी.
गंभीर अवस्था में इलाज के लिए परिजन उसे अस्पताल ले गये. इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची बहेड़ा पुलिस ने आरोपित युवक अमलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया.मृतिका का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजन को दे दिया फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है. आरोपित लड़का के परिजन घर छोड़कर फरार हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका की मामी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.