अवैध संबंध पर ऐतराज जताने पर भाभी ने उतारा देवर को मौत के घाट
बेतिया: बेतिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपनी ही भाभी ने देवर की हत्या करवा दी. अब उसे 2 साल के मासूम बेटे के साथ जेल जाना पड़ा है. पुलिस ने बताया कि 28 अक्टूबर की शाम मझौलिया थाना इलाके में किसी ने अभिनंदन कुमार की सिर में गोली मार कर हत्या कर दी थी. मौके से पूर्वी चंपारण नंबर की बाइक बरामद की गई थी. सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि अभिनंदन की हत्या की साजिश उसके भाभी ने ही रची थी.
अपने अवैध संबंध को छिपाने के लिए उसकी भाभी मीना देवी ने उसकी हत्या करवा दी. मामले में खुलासा करते हुए सदर एसडीपीओ वन ने आगे बताया कि 3 साल पहले मीना देवी की शादी पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थानाक्षेत्र के नोनिया पांडेय टोला में दीनानाथ दास से हुई थी. फिलहाल वह चंडीगढ़ में अकेले रहकर काम करता है. इसी बीच मीना देवी का अवैध संबंध सुकेश पटेल से हो गया, जो रिश्ते में उसका भतीजा लगता है. मीना देवी का देवर भी बाहर रहता था. हाल ही में वह दिपावली पर घर लौटा था. इसी बीच उसे पता चला कि उसकी भाभी का अवैध संबंध सुकेश से है. फिर देवर ने इसका विरोध किया, जो मीना देवी को नागवार गुजरी.इसके बाद मीना देवी ने प्रेमी सुकेश पटेल के साथ मिलकर देवर अभिनंदन को मारने का प्लान बनाया.
28 अक्टूबर को अभिनंदन कपड़ा सिलवाने जगदीशपुर जा रहा था. इसी दौरान उसकी भाभी उसे लगातार कॉल कर रही थी. साथ ही वह सुकेश को भी फोन कर अभिनंदन का लोकेशन दे रही थी. अभिनंदन जब मझौलिया थानाक्षेत्र के विशंभरपुर-अहवर इलाके में था तभी सुकेश ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसके सिर में गोली मार दी. फिर तीनों मौके से फरार हो गए.