मुजफ्फरपुर मै वकील को गोली मारी, हालत नाजुक
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने एक अधिवक्ता पर अंधाधुंध फायरिंग की है. इस फायरिंग में गोली लगने से घायल अधिवक्ता अमर झा को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के काफी घंटे बाद भी पुलिस अब तक न तो अपराधियों को पहचान पायी है और न ही हत्या के कारणों का पता चल पाया है.
पुलिस का दावा है कि जल्द ही वो इस मामले का खुलासा कर देगी और अपराधियों को गिरफ्तार करेगी.जानकारी के अनुसार फायरिंग की यह घटना अखाड़ा घाट पुल के पास हुई है. गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना से जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों में काफी रोष है. एसोसिएशन के सचिव कुंदन कुमार ने कहा कि शहर में लगातार बढ़ती अपराध दर और विशेषकर अधिवक्ताओं पर हमलों की घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं.
उन्होंने कहा, “अगर शहर में एक-एक दिन में आधा दर्जन लाशें मिल रही हैं, तो अधिवक्ताओं की सुरक्षा कहां है? एसोसिएशन ने इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.” उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे विधि सम्मत कार्रवाई के लिए भी तैयार हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.