Latestअपराधबिहार

जिस सांप ने काटा उसी को गले में लटकाए अस्पताल आया सख्स, लोगो के उड़े होश

Spread the love

भागलपुर:  सांप का नाम सुनते ही लोगों के दिलो में सिरहन दौड़ जाती है, जिस सांप को देखकर अच्छे अच्छे लोगों की हवा निकल जाती है उसी सांप को एक शख्स मुंह से पकड़कर अस्पताल ले आया, क्योंकि उस सांप ने उसे काटा था.  जिसके बाद अस्पताल प्रशासन के होश उड़ जाते हैं.

ट्विटर में एक वीडियो वायरल हुआ जो बिहार के भागलपुर का बताया जा रहा है, जहां एक अस्पताल में शख्स रसैल वाइपर प्रजाति का एक जहरीला सांप अपने गले में डाले पहुंच गया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों के पसीने छूट गए. शख्स धोती और बनियान पहने लड़खड़ाते हुए अस्पताल आया और जाकर जमीन पर लेट गया. लोग उसका वीडियो बनाते हुए कह रहे हैं कि सांप को पकड़े रहना, इसी दौरान शख्स चक्कर खाकर जमीन पर लेट जाता है, जिसके बाद उसका इलाज शुरू किया जाता है. वैसे भी कहते हैं कि बिहार में उड़ती हुई चिड़िया को हल्दी लगायी जाती है, तो सांप की क्या मजाल की काटकर भाग जाए.

वीडियो में शख्स के हाथ में दिख रहा सांप रसैल वाइपर है जो हिमोटॉक्सिन जहर उगलता है. रसैल वाइपर का काटा अगर वक्त पर अस्पताल न जाए तो अपनी जान से हाथ धो बैठता है. अजगर की तरह दिखने वाले इस सांप को लोग अक्सर अजगर का बच्चा समझकर गलती कर देते हैं और मौत का शिकार हो जाते हैं. रसल वाइपर ज्यादातर उत्तर भारत के खेतो में पाया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *