सौतेली मां ने 5 साल के बेटे को आंख में पट्टी और पीठ में पत्थर बांध कर कुएं में फेक उतारा मौत के घाट
उड़ीसा: मां शब्द अपने आप में प्रेम का वो एहसास है, जिसकी छांव में सारे लोग सूकुन पाते हैं. मां अपनी हो, सौतेली हो या किसी और की मां तो मां ही है. पर आज के दौर में ये कहावत झूठी साबित हो गई. जहां यहां एक सौतेली मां ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं. एक मां ने अपने पांच साल के सौतेले बच्चे के साथ जो किया सब हैरान हैं.
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में 20 वर्षीय एक महिला ने अपने पांच वर्षीय सौतेले बेटे की आंखों पर पट्टी और हाथ बांधकर कुएं में फेंककर उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए जब बताया तो हर कोई हैरान रह गया.
महिला ने बच्चे को कुएं में फेंकने से पहले उसके शरीर पर एक बड़ा पत्थर भी बांधा था. अधिकारी ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि महिला इस बात से खुश नहीं थी कि उसका पति उस लड़के को उसके बच्चे से भी ज्यादा प्यार करता था. वो बच्चे से छुटकारा पाना चाहती थी. यह घटना 11 अक्टूबर को राउरकेला शहर के पास रघुनाथपल्ली थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में हुई. अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार महिला मृत बच्चे के पिता की दूसरी पत्नी है.