युवती को आपत्तिजनक मैसेज और वीडियो भेजने और धमकाने के आरोप में मकान मालिक हुआ गिरफ्तार
रांची: चुटिया थाना की पुलिस ने युवती को इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक मैसेज और वीडियो भेजने के आरोप में गिरफ्तार संदीप साहू को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले में पीड़ित युवती ने उसके खिलाफ चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपी चुटिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
पीड़ित युवती आरोपी के घर में 16-17 महीने से किरायेदार के रूप में रह रही थी. पीड़ित युवती के अनुसार किराया देने को लेकर उसकी बात कभी- कभी मकान मालिक संदीप साहू के साथ होती थी. परिचित होने की वजह से पहले संदीप साहू ने इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट भेजा और फ्रेंड लिस्ट में शामिल हो गया. इसके बाद आरोपी युवती को इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने लगा. पहले तो युवती ने लोक- लज्जा के भय से इस बात को किसी को नहीं बतायी. लेकिन बाद में आरोपी युवती को होटल जाने के लिए दबाव बनाने लगा. लेकिन युवती के विरोध करने पर आरोपी वहां से भाग निकला.
फिर से आरोपी ने 15 अक्तूबर को अपने फ्लैट में चलने के लिए कहने लगा. युवती ने जब इसका विरोध किया, तब उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी. 16 अक्तूबर को जब युवती अपने कमरे में थी, तब संदीप साहू वहां आकर युवती का हाथ पकड़ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. लेकिन युवती के विरोध करने पर वह भाग निकला. तब युवती ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी और फिर मामले की जानकारी चुटिया थाना की पुलिस को. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है.