जीजा ने की साले को निपटाने की प्लानिंग, 10 लाख में शूटरों से की मारने की डील
भागलपुर: बिहार के भागलपुर में बीते दिनों पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान हथियार लेकर जा रहे बदमाशों को पकड़ा था. जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू की तो हैरान करने वाले खुलासे हुए थे. दोनों लड़के शूटर थे और एक हत्या के लिए सुपारी लेने पहुंचे थे. दोनों शूटर मधेपुरा के रहने वाले थे. सुपारी एक स्टेशन मास्टर की हत्या के लिए दी जा रही थी और डील करने वाला कोई और नहीं बल्कि रेलकर्मी का जीजा ही था. पुलिस ने इस पूरे मामले का अब खुलासा किया है.
भागलपुर के औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना पुलिस ने शुक्रवार को जीरोमाइल चौक के पास से मधेपुरा के दो लड़कों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. मामले में जब पुलिस ने दोनों अपराधियों से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि वे लोग भगालपुर स्टेशन मास्टर सुबोध कुमार की हत्या के लिए पहुंचे थे. स्टेशन मास्टर के जीजा ने साला की हत्या के लिए 10 लाख रुपये सुपारी तय किया था. उसी का एडवांस लेने के लिए वे दोनों शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे थे.
बता दें कि गिरफ्तार मधेपुरा निवासी शूटरों में मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र स्थित शंकर गांव का रहने वाला कैलाश कुमार और तानुक लाल नगर गौशाला निवासी राकेश कुमार शामिल है. शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सिटी एसपी डॉ के रामदास ने इसका खुलासा किया था. बता दें कि पुलिस ने पकड़े गये दोनों आरोपितों का आपराधिक इतिहास होने का भी दावा किया था. भागलपुर पुलिस ने पकड़े गये शूटरों की जानकारी देने के लिए मधेपुरा पुलिस से भी संपर्क किया है. उनके विरुद्ध ऐसे मामले की तलाश की जा रही जिनमें वे लोग फरार थे. ताकि उन्हें मधेपुरा पुलिस रिमांड कर सके.