टीचर बना हैवान, होमवर्क न करने पर डंडे से की पीटाई, आंख पर गंभीर चोट
बिहार के अरवल जिले के एक स्कूल में होमवर्क पूरा न करने पर शिक्षक की तरफ से कथित तौर पर बच्चे की पिटाई की गई. पीटे जाने के बाद 12 वर्षीय एक लड़के की आंख में गंभीर चोट लग गई. यह पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने पीड़ित के परिवार की शिकायत के बाद जिले के उमराबाद इलाके में निजी स्कूल के शिक्षक और प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पीड़ित बच्चा 5वीं कक्षा का छात्र है, चोट लगने के बाद बच्चे को पटना के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.डॉक्टरों ने उन्हें बताया था कि आंख की चोट गंभीर प्रकृति की है.अरवल के एसपी राजेंद्र कुमार भील ने घटना को लेकर कहा,’अमित के परिवार के सदस्यों ने रविवार को शिक्षक और स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
छात्र को चोट पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच चल रही है.’ उन्होंने कहा कि घटना के बारे में स्कूल प्रशासन और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने यकीन दिलाया कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और उसे कानून के तहत कड़ी सजा दी जाएगी.