Breaking NewsLatestअपराध

अमेठी केस में आया एक नया मोड़, अपराधी का हुआ एनकाउंटर

Spread the love

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या केस में अब एक नया मोड़ सामने आया है. हत्या के मामले में पुलिस की कई दिनों से अपराधियों को पकड़ने में जुटी हुई थी. इसी दौरान इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी चंदन वर्मा निवासी खतराना मैदानपुर रायबरेली को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने ग्रेटर नोएडा के जेवर टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया है.

आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसी ने हत्या की है. उसके बाद हत्या में इश्तेमाल किये हथियार की बरामदगी के लिए ले जाते समय आरोपी चंदन वर्मा एक दरोगा का पिस्टल छिन लिया. और इतना ही नहीं उसने पुलिस की हिरासत से बचने के लिए दरोगा मदन कुमार सिंह पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह मुठभेड़ मोहंगनज थाना क्षेत्र के विंध्या दीवान नहर के पास जंगल-झाड़ी के पास हुई.

जाने क्या था पूरा मामला

गुरुवार शाम को शिवरतनगंज इलाके में देर शाम बेखौफ बदमाशों ने एक शिक्षक, उसकी पत्नी व दो बेटियों की गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात के पीछे मुकदमे की रंजिश मानी जा रही है. शिक्षक परिवार रायबरेली जनपद का निवासी है. डीएम, एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे थे. पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया था. 

जाने हत्या की वजह
आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुए बताया कि शिक्षक सुनील कुमार की पत्नी और चंदन के बीच अफेयर चल रहा था. इसीलिए उसने पूरे परिवार की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भी खुदकुशी की कोशिश की थी, लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ. 

दोस्त ने बताया, पूनम से शादी करना चाहता था चंदन
रायबरेली सदर कोतवाली पुलिस की पूछताछ में चंदन के एक जिगरी दोस्त ने बताया कि चंदन पूनम से शादी करना चाहता था. पूनम उससे संबंध तो चाहती थी, लेकिन शादी से इन्कार कर दी थी. जिस वजह चंदन उससे नाराज रहने लगा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *