Latestअपराधझारखण्डरांची न्यूज़

जीएनएम की  नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख का फ्रॉड

Spread the love

रांची: रांची़ रिनपास में जीएनएम के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर कुमारी सबिता गाड़ी और मनीषा करकेट्टा से 1.50 लाख रुपये ठगने और रिनपास निदेशक का फर्जी हस्ताक्षर एवं ज्वाइनिंग लेटर बनाकर देने का मामला सामने आया है  . जब इंतज़ार करने एवं पैसे देने के बावजूद नौकरी नहीं मिली, तो पैसा वापस मांगने पर आरोपी रमीज अख्तर उर्फ अंशु टोपनो, उसके जीजाजी सोहेब खान तथा महेश कुमार मनीष पीड़िताओं को अप्शब्दों का इस्तेमाल किया और जान से मारने की धमकी दी.

 जिसके बाद पीड़िताओं ने एसटी-एससी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज किये दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस ने इस मामले में अब तक कुछ नहीं किया है. प्राथमिकी में रांची के विधानसभा थाना क्षेत्र की बालालौंग निवासी कुमारी सबिता गाड़ी तथा सिमडेगा की कोलेबिरा निवासी मनीषा केरकेट्टा ने लिखा है कि वह पेशे से नर्स हैं. उनकी आरोपी रमीज अख्तर उर्फ अंशु टोपनो से उनकी पहले से जान-पहचान थी. उसने कहा कि रिनपास में उसकी काफी जान-पहचान है. उसने कई लड़कियों की नौकरी रिनपास में लगायी है. हमलोग उसके झांसे में आ गये और नगद व फोन पे के माध्यम से अलग-अलग तिथियों में उसे कुल मिलकर 1.50 लाख रुपये दे दिया.

इसके बाद रमीज अख्तर उर्फ अंशु टोपनो ने एक एग्रीमेंट पेपर दिलाया तथा ज्वाइनिंग लेटर भी दिया. ज्वाइनिंग लेटर में दी गयी तिथि पर उनकी ज्वाइनिंग नहीं हुई. और उसके बाद पता चला की ज्वाइनिंग लेटर में रिनपास निदेशिका का फर्जी हस्ताक्षर था. बाद में दोनों पीड़िताओं ने रमीज अख्तर उर्फ अंशु टोपनो को फोन किया, तो उसने कहा कि वह चार-पांच दिनों में उनकी ज्वाइनिंग करवा देगा. पीड़िताओं ने जब अपने स्तर से जानकारी जुटायी, तो पता चला कि सारा एग्रीमेंट व ज्वाइनिंग लेटर फर्जी है. इसके बाद पीड़िताओं ने जब अपना पैसा वापस मांगा, तो रमीज अख्तर उर्फ अंशु टोपनो, सोहेब खान तथा महेश कुमार मनीष ने पैसा देने के लिए उन्हें रिनपास के पास बुलाया और अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *