Latestअपराधबिहार

बिजनेसमैन को मिली सेंट्रल जेल के तरफ से धमकी, कहा 1 करोड़ दो वरना मरने के लिए तैयार रहो

Spread the love

गया:  बिहार में अपराधियों के मंसूबों और अपराधी का कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. उन्हें अब किसी का भी खौफ नहीं लगता. जिसका नतीजा यह है की बिहार में अपराध बढते ही जा रहे है. और इतना ही नहीं अपराधी अब जेल में बैठ कर भी रंगदारी मांग रहे, और अगर उन्हें रंगदारी से मना करदीया जाए तो वो अंदर बैठ कर भी जान से मारने की धमकी दे रहे. आपको जानकर हैरानी होगी कि बिहार-झारखंड में गैस पाइपलाइन का काम करा रही एचयूआईवी कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक उज्ज्वल कुमार से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और पैसे न देने पर जान से हाथ धोने की खबर सामने आई है. इतना ही नहीं बदमाशों ने व्यापारी को 15 दिन   की डेडलाइन भी दी है. 

जानकारी के मुताबिक एचयूआईवी कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक उज्ज्वल कुमार से गया सेंट्रल जेल में बंद दहेज हत्या का सजायाफ्ता अंकुर चौबे ने फोन पर एक करोड़ की रंगदारी मांगी. उसने उज्ज्वल के अलावा उनके भाई धीरेंद्र कुमार को भी फोन किया. पैसे न देने और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. बता दें कि छह अक्टूबर को सुबह 8.11 बजे अंकुर चौबे ने फोन कर गाल गलौज करते हुए धमकी दी. 

अंकुर चौबे पर है पत्नी की हत्या करने का आरोप

बता दें कि अंकुर चौबे पर दहेज के लिए अपनी पत्नी का हत्या करने का आरोप है. और वह उज्ज्वल के पैतृक गांव साहेबगंज थाना के बैरिया का ही रहने वाला है. बता दें कि कुछ दिनों पहले उज्जवल के बीबीगंज स्थित आवास में चोरी हुई थी. उसके बाद अंकुर ने उज्जवल से रंगदारी मांगी है. वहीं अब पुलिस दोनों घटनाओं के तार एक दूसरे से जुड़े होने का अनुमान लगा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *