Badi KhabarDelhi NewsLatestअपराध

सादे कपड़े मै ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल की तीन लोगों ने चाकू मारकर की हत्या

Spread the love

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की शनिवार को तीन लोगों ने चाकू घोंपकर उस समय हत्या कर दी जब वह दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में रात्रि गश्त पर यानी ऑन ड्यूटी थे. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने इस वारदात की जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीसरे की तलाश है. उन्होंने बताया कि पुलिस की अपराध शाखा ने 20 वर्षीय दीपक मैक्स को मुठभेड़ के बाद पकड़ा, जबकि 18 वर्षीय कृष गुप्ता को स्थानीय पुलिस ने उसी क्षेत्र से गिरफ्तार किया.

hgलिस उपायुक्त (अपराध) संजय सैन ने बताया कि दीपक मैक्स (20) को अपराध शाखा की एक टीम ने गोविंदपुरी से गिरफ्तार किया है. एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाल अपनी मोटरसाइकिल पर थे, तभी उन्होंने सुबह करीब साढ़े पांच बजे गोविंदपुरी लेन नंबर 13 के पास तीनों को देखा. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कांस्टेबल पर पत्थर भी फेंके, लेकिन कांस्टेबल ने अपनी बाइक उनके वाहन के सामने लगा दी और उन्हें रोकने में सफल रहा.

उन्होंने बताया कि कांस्टेबल ने स्कूटी की चाबी निकाल ली और आशंका के आधार पर तीनों से पूछताछ की, जिस पर उनके बीच कहासुनी हो गई. अधिकारी ने बताया, ‘एक आरोपी ने चाकू निकाला और उस पर वार कर दिया तथा मौके से सभी फरार हो गये.’ उन्होंने बताया कि नजदीक के पुलिस बूथ पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे मजीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उनके सीने और पेट में चाकू के दो घाव थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *