Latestअपराधबिहार

पटाखा से लगा कबाड़ गोदाम में भीषण आग, मची भाग भगदड़

Spread the love

पटना: शास्त्रीनगर थाने की एजी कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास एक कबाड़ के गोदाम में पटाखे की चिनगारी से भीषण आग लग गयी. घटना बुधवार की शाम करीब सवा छह बजे की है. देखते-ही-देखते आग ने कबाड़ गोदाम से सटे तीन मकानों को भी अपनी जद में ले लिया, जिससे तीनों घरों के पीछे का पूरा हिस्सा जल गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसमान में धुएं का गुब्बार उठ रहा था.

जिन तीनों घरों में आग लगी, उनमें रजनीश कुमार, अखिल कुमार वर्मा और गोरखनाथ सिंह के मकान शामिल हैं. सभी अपने-अपने घरों से गैस सिलिंडर, बाइक, कार व अन्य सामान निकाल कर सड़क पर आ गये.घटना के बाद बिजली विभाग को सूचना देकर इलाके के बिजली को काटा गया.घटना पर पहुंची दमकल की गाड़ी आग बुझाने में लगी थी. मौके पर लोगों की भीड़ जुटी थी.

इसी दौरान एक-एक कर दो गैस सिलिंडर ने ब्लास्ट किया, जिससे भगदड़ मच गयी. इसमें कई लोग जख्मी हो गये. यही नहीं, जिला अग्निशमन पदाधिकारी की आंख में ब्लास्ट के बाद कांच का टुकड़ा लग गया, जिससे उनकी आंख से खून निकलने लगा. इसके बाद दमकलकर्मी व पुलिसकर्मियों ने उन्हें अस्पताल भेजा. करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. आग की भयावह स्थिति को देखते हुए मौके पर अग्निशमन के कई वरीय पदाधिकारी भी पहुंच गये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *